जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
मनावर। जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन मनावर विधानसभा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 के ग्राम जलखा के मालीपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा आरईएस विभाग से स्वीकृत रोड टेंडर जिसकी लागत 35 लाख के लगभग है। एक किलोमीटर ग्रेवल रोड निर्माण में घटिया निमार्ण कार्य के साथ साथ रोड की ऊंचाई और चौड़ाई भी काम पाईं गई। सीसी रोड निर्माण में भी कम फेटनेश पाई गई और रेत एवम् गिट्टी भी खराब किस्म की पाई गई। घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए सम्बंधित अधिकारी को तुरंत कॉल कर के स्वीकृत टेंडर अनुसार निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया।
Leave a Reply