ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 01 मई 2025 से प्रारम्भ होगा।
झाबुआ जिले मे ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 01.05.2025 से 31.05.2025 तक पुलिस लाईन झाबुआ में किया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) प्रशिक्षण, ब्राइटर माइंड्स (आयु 05 वर्ष से 15 वर्ष तक के लिये बालक/बालिका हेतु), नृत्य (डांसिंग क्लासेस), पेंटिंग-पेपर आर्ट्स, घुडसवारी आदि विधाओं का आयोजन किया जा रहा हैं ।
ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिकायें को पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा, पंजीयन कराने हेतु कार्यालयीन समय में पुलिस लाईन झाबुआ में एवं मोबाईल नम्बर 7587616935 पर सम्पर्क कर सकते हैं । ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क हैं ।
Leave a Reply