अशोकनगर कलेक्टर  आदित्य सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

नीरज दांगी अशोकनगर

 अशोकनगर कलेक्टर  आदित्य सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

*बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्‍व प्रकरणों का निराकरण समय पर प्राथमिकता से साथ किया जाएं। साथ ही शासन द्वारा संचालित राजस्‍व संबंधी योजनाओं का क्रियान्‍वयन जिले में बेहतर हो यह सुनिश्चित किया जाएं। बैठक में निर्देशित किया कि नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण की जाए। उन्होंने राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर उसे आरसीएमएस पोर्टल पर अपडेट भी किया जाए। उन्‍होंने फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य समय सीमा में किये जाने तथा शिविरों का आयोजन कर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने स्‍वामित्‍व योजना का* *क्रियान्‍वयन किये जाने के निर्दे‍श देते हुए कहा कि कोई पात्र इस योजना से वंचित न रहे। उन्‍होंने सीएम हेल्‍पलाईन के अंतर्गत लंबित शिकायतों का निराकरण कराये जाने तथा प्रतिदिन समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होने सीएम डेश बोर्ड पर प्रदर्शित विषय* *सीमांकन,डार्यवर्सन,नामांतरण एवं अभिलेख दुरूस्‍तीकरण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान राजस्‍व रिकार्ड दुरूस्‍तीकरण किये जाने तथा जल संरचनाओं के संरक्षण हेतु श्रमदान कराये जाने के निर्देश राजस्‍व अधिकारियों को दिये। उन्‍होंने अतिक्रमण हटाये जाने तथा हाईकोर्ट में लंबित भूमि संबंधीप्रकरणो के निराकरण के निर्देश दिये। उन्‍होंने विभागों को आवंटित की जाने वाली शासकीय भूमि का कार्य प्राथमिकता से किये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने मानव अधिकार आयोग से प्राप्‍त होने वाले प्रकरणों का तथा सिविल सूट के मामलों का निराकरण समय पर कराये जाने निर्देश राजस्‍व अधिकारियों को दिये। उन्‍होने विभिन्‍न प्रकरणों में अर्थदण्‍ड लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने पेयजल के लिये पूर्ण सजगता एवं सकक्षमता के साथ जनपद एवं ग्राम पंचायतवार पेयजल की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में खाद/उर्वरक का वितरण डबल लॉक एवं सिंगल लॉक से कराये जाने की व्‍यवस्‍था एवं निगरानी में कृषकों को बटवाये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि जिले में पर्याप्‍त खाद उपलब्‍ध रहेगा किसानों को खाद के लिये परेशान नही होना पढेगा। उन्‍होंने खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु सभी आवश्‍यक उपाय किये जाने के निर्देश दिये। उन्‍होनें गेंहू,चना,मसूर सरसों के उर्पाजन खरीदी केन्‍द्रों पर समय पर किये जाने के निर्देश दिये*।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!