पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की वही वीएचपी, बजरंग दल, भाजपा ने पुतला फूंका आतंकवादी हमले के विरोध में पूर्व सांसद, नपा अध्यक्ष सहित सर्व दल मौजूद रहा

शकील खान मनावर से 9755 49 8752

पत्रकारों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की वही वीएचपी, बजरंग दल, भाजपा ने पुतला फूंका आतंकवादी हमले के विरोध में पूर्व सांसद, नपा अध्यक्ष सहित सर्व दल मौजूद रहा।

मनावर : 22 तारीख को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के 28 बेकसूर नागरिक मारे गए। इस दुखद घटना को लेकर पूरे देश में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। देश की राजनीतिक सर्व दल एक होकर सरकार के हर फैसले के साथ हैं। देश से अलग-अलग हिस्सों में हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार की रात नगर के गांधी चौराहे पर समस्त पत्रकारों के सर्व दल एवं भाजपा के पूर्व सांसद सहित नगर की कई संस्थाओं ने नगर के गांधी चौराहे पर पहलगाम आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैन, पत्रकार कैलाश राठौड़ (काका), इकबाल मंसूरी, जयप्रकाश सेन, निलेश जैन, देवेंद्र जैन, योगेश जख्मी, अता मोहम्मद, शाहनवाज शेख तथा भाजपा के पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार, भाजपा नेता हेमंत खटोड़, सचिन पांडे, संदीप जैन, पन्नालाल पाटीदार एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी शामिल रहे। वही सर्व दल ने आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जय प्रकाश सेन ने गायत्री मंत्र का जाप करवाया, सभी ने 2 मिनट का मौन व्रत रखकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

सर्व दल को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि देश में हुए आतंकवाद हमले को लेकर देश का हर नागरिक कड़ी निंदा कर रहा है और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में हमारी जल थल ओर हवाई सेना आतंकवादियों को ढूंढकर मार गिराएगी। इस दुख की घड़ी में पूरा देश एक साथ एकजुट होकर खड़ा है। हमें बेकसूर लोगों की मौत का बहुत दुख है और उन्हीं की आत्मा की शांति, परिवार को धैर्य और श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से हम सब यहां इकट्ठे हुए हैं।

वही शाम को विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा नगर के सम्मिलित दल द्वारा नगर के गांधी चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है। नगर के वीएचपी, बजरंज दल के पदाधिकारी मौजूद थे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!