जम्मू कश्मीर के पहलगाम मैं हुई आतंकी घटना में 28 निर्दोष शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च

इरफान अंसारी उज्जैन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम मैं हुई आतंकी घटना में 28 निर्दोष शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में निकाला मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में, हिंदू पर्यटकों पर हुआ कायराना हम लेकर आतंकवादियों को मोदी सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब संजय अग्रवाल

उज्जैन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि एवं आतंकवादी घटना के विरोध प्रदर्शन में स्थानीय छत्रीचौक से कंठाल चौराहे तक मौन व कैंडल जलाकर पैदल मार्च निकाला गया और सभी कार्यकर्ताओं ने 28 निर्दोष हिंदुओं को मारे जाने पर घटना की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की ।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार

भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जल्द ही मोदी सरकार मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य देगी। निश्चित ही बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में हताहत हुए सभी दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस अवसर पर युवा मोर्चा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कावड़िया, विवेक जोशी, इकबालसिंह गांधी, ओम जैन, नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पंचाल, मुकेश यादव, आनन्दसिंह खींची, उमेश सेंगर,दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, अमय आप्टे, शुभम यादव, श्रीपाल राजावत सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!