महाकाल को अर्जी देने निकले किसानों को पुलिस ने रोका, सड़क पर से किया महाकाल को षाष्टांग दंडवत ,किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया- महेश परमार
किसानों को दबाने के लिए घरों में घुस रही पुलिस, महिलाओं से कर रहे बर्बरता- मुकेश भाटी
महाकाल के दर्शन से रोकने वालों को सद्बुध्दि दें महाकाल-रवि राय
उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन की लेण्ड पूल नीति और सरकार की हठ धार्मिता का विरोध करने निकले किसानों के आंदोलन को भाजपा के शासन ने कुचलने का प्रयास किया। शहर के चारों ओर बेरीकेटिंग कर दी ताकि किसान अपनी जमीन बचाने के लिए बाबा महाकाल के दरबार में प्रार्थना अर्जी नहीं लगा सके। कई किसानों को घरों से उठवा कर थाने में बंद कर दिया। 23 अप्रैल की सुबह चारधाम मंदिर के बाहर ही किसानों को रोक लिया, एक घंटे किसान कांग्रेसियों के साथ सड़क पर बैठे रहे, सड़क पर से ही शिखर दर्शन कर बाबा महाकाल को षाष्टांग दंडवंत प्रणाम किया।
विधायक महेश परमार ने कहा आक्रांताओं की भाजपा सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं, किसान बाबा महाकाल के सामने अपनी पीड़ा सुनाने निकले तो उन्हें मंदिर भी नहीं जाने दिया। सिंहस्थ क्षेत्र में किसान पुरखो, बाप दादा की भूमि पर खेती कर जीवन यापन कर रहें हैं। मध्य प्रदेश सरकार किसानो की आधी भूमि सिंहस्थ के नाम से हमेशा के लिए छीन रही हैं। उक्त जमीन को बचाने के लिए सरकार के सभी जबावदारो से किसान निवेदन याचन कर चुके हैं, किंतु कोई सुनने वाला नहीं है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा किसानों की आवाज दबाने के लिए पुलिस किसानों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करने तक पर उतारू हो गई है। कमेड़ में किसान के घर में घुसकर तोड़फोड़ की। महिलाओं के साथ बर्बरता की, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा सतयुग, त्रेतायुग, द्वापर युग में भगवान के दर्शन, पूजन से असुर रोका करते थे, तब देवताओं ने जन्म लेकर राक्षसों का संहार किया, इस युग में भी भगवान के दर्शन पूजन करने से रोका जा रहा है, महाकाल के दर्शन करने से रोकने वालों को सद्बुध्दि देने लगता है अब देवताओं को ही जन्म लेना पड़ेगा।
किसानों ने कहा उज्जैन में सभी 13 अखाडो के पास स्वयं की भूमि पर मंदिर और आश्रम, गौ-शाला खेती की भूमि पूर्व से हैं। साधु संतो को हमारी जमीन की आवश्यकता नहीं हैं। सरकार कथित भू-मॉफियाओ को हमारी जमीने दे रहीं हैं, इससे हम सभी संयुक्त परिवारो की पेतृक्क भूमि सरकार ले लेगी हम सभी रोजी रोटी जीवन का लालन पालन बच्चो की शिक्षा अनेक जीवन संबंधी कार्यों को करने में असमर्थ हो जावेगें। किसानों ने महाकाल से प्रार्थना की कि मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सद् वृद्धि दे की वह सिंहस्थ के नाम पर हमारी भूमि नहीं ले। किसान आंदोलन में किसानों के साथ ही पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, ललित मीणा, चंदू यादव, कृष्ण यादव, बबलू खींची, दीपेश जैन, गजेंद्र मारोठिया, राधेश्याम चौधरी, मनीष चौधरी, चरण अंजना, धर्मेंद्र अंजना, सुनील जोशी, जीवन पटेल, विशाल यादव, अजय पटेल, सुरेश बैरागी, राहुल भाटी, करण सिंह पटेल, वीरेंद्र पटेल, मुनीम जी, रमेश जादम, चंदू यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply