पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा सिद्धेश्वर कॉलोनी में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं वार्ड की आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

झाबुआ से चंद्रशेखर राठौर की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा सिद्धेश्वर कॉलोनी में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं वार्ड की आम जनता के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लोकेशन झाबुआ

झाबुआ 22.04.2025 की मध्य रात्रि मे झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा वार्ड क्रमांक 17-18 (सिद्धेश्वर कॉलोनी गार्डन परिसर) झाबुआ में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और क्षेत्रीय नागरिकों के बीच सुरक्षा, शिक्षा, यातायात नियमों और समाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को जानना और उनका समाधान करना है।

कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि समाज का हर नागरिक जिम्मेदार है और बच्चों की सही दिशा में शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को कम से कम 12वीं तक पढ़ाई पूरी करवाना बेहद जरूरी है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकें। साथ ही उन्होंने ड्रग व नशीले पदार्थो के सेवन के विरुद्ध लोगो को जागरूक करते हुए बताया की सिंथेटिक ड्रग के प्रयोग से हमारे जेनेटिक कोड में परिवर्तन हो सकता है, जिस से आने वाली पीढ़ियां विकृत पैदा होगी।

उन्होंने कहा की ड्रग लाने वाले, ड्रग बेचने वाले, ड्रग का सेवन करने वाले तीनों की शिकायत पुलिस से करे, पुलिस द्वारा शिकायत पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।

उन्होंने ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित तरीके से चलने से दुर्घटनाओं में कमी आती है, और यह हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने से न केवल जुर्माना होता है, बल्कि इससे जान-माल की हानि भी हो सकती है।

साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में भी लोगो को जागरूक करते हुए बताया की प्लास्टिक के प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारियां होती है साथ ही यह पर्यावरण प्रदूषण का भी प्रमुख कारण बनती है इसलिए हमे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना चाहिए।

कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा का दायित्व पुलिस के साथ आमजनता का भी है, इसलिए अपने आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देवे। साथ ही झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट अभियान के तहत आप सभी नागरिक भी यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट का उपयोग अवस्य करे।

साथ ही उन्होंने आमजन को सायबर हेल्पलाईन नंबंर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 100 आदि के बारे में भी जागरूक किया।

साइबरसेल शाखा प्रभारी निरी. दिलीप मौर्य ने डिजिटल अरेस्ट के बारे मे आमजन को जागरूक किया और बताया की अनजान नंबर से आए फोन कॉल पर विश्वास न करे किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई गोपनीय कोड अथवा ओटीपी साझा न करे और ऐसे फोन कॉल की तत्काल पुलिस को सूचना देवे।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, थाना प्रभारी झाबुआ आरसी भास्करे, रक्षा सखी टीम प्रभारी उप निरी श्रीमती अनीता तोमर, साइबर टीम व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!