निगम कार्यालय मे महापौर ने किया बर्तन बैक का शुभारंभ,
आमजन में प्लास्टिक का उपयोग न करने के संदेश को लेकर बर्तन बैंक खोला गया है-महापौर
खंडवा ।। पर्यावरण एवं स्वच्छता को लेकर महापौर अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन द्वारा लगातार नवाचार किया जा रहा है, आमजन मे प्लास्टिक के उपयोग कौ रोकने की भावना जागृत करते हुए प्रतिबंध लगे इस हेतु महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने नगर पालिक निगम प्रागंण मे गरीबो के लिए उनके सामूहिक एंव सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए निशुल्क बर्तन बैक का शुभारंभ किया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बैंक बर्तन के शुभारंभ अवसर महापौर अमृता यादव ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया, एवं निगम प्रांगण में बने कार्यालय में बर्तन बैंक का पिता काटकर शुभारंभ किया। महापौर अमृता यादव ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है, प्लास्टिक के दुष्परिणाम हमारे सामने हैं, प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए हमने बर्तन बैंक का शुभारंभ इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रारंभ किया है कि गरीब परिवारों के शादी समारोह एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का उपयोग न करें, इस हेतु बर्तन बैंक गरीबों को निशुल्क बर्तन प्रदाय करेगा इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम में महापौर अमृता यादव के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्य राजेश यादव अनिल वर्मा, विक्की बावरे, सोमनाथ काले, पार्षद श्री मालाकार, शकीला बिलाल पेंटर , ओमप्रकाश सिलावट, फरीद भाई,सुनील जैन, उपायुक्त सचिन सिटोले,वर्षा धीघोड़े,गणेश यादव आदि उपस्थित थे । महापौर द्वारा बर्तन बैंक का निरीक्षण किया गया ,उल्लेखनीय है कि बर्तन बैंक तैयार किए जाने में एलआईसी के सदस्यों तथा नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों द्वारा दान स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान कर बर्तन बैंक आज शुभारंभ किया गया है कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोमनाथ काले द्वारा नागरिकों से अपील की गई की इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें, आभार सचिन सिटोले ने माना।
Leave a Reply