उज्जैन शहर को शव वाहन के रूप में दी एक और सौगात  पिछले कई वर्षों से उज्जैन शहर में फ्री शव वाहन की सेवा दे रहै 

इरफान अंसारी उज्जैन

उज्जैन शहर को शव वाहन के रूप में दी एक और सौगात  पिछले कई वर्षों से उज्जैन शहर में फ्री शव वाहन की सेवा दे रहै

नई पहल नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा उज्जैन शहर को शव वाहन के रूप में एक और सौगात दी।

संस्था के सैयद आबिद अली मीर और शाहिद हाशमी ने बताया कि शव वाहन का लोकार्पण करते हुए मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा कि मैं देख रहा हूं पिछले कई वर्षों से आपकी संस्था सेवा दे रही है पर पुराने शहर में शव वाहन के रूप में छोटी गाड़ी की अति आवश्यकता थी। महाकाल लोक बनने के बाद बड़ी तादाद में लोग दर्शन के लिए आते हैं। आवागमन बढ़ने से बड़ी गाड़ी से बाहर के लोगों को परेशानी होती थी छोटी गाड़ी से बहुत सुविधा आम जनता को हो जाएगी। मैं आपके इस कार्य की प्रशंसा करता हूं। आदिल एहसन, डॉ. शाहिद हुसैन, पंकज मिश्रा, जीवन गुरु, आजम बेग, शेख़ इलियास, शकेब अख्तर कुरैशी, जावेद खान, डॉ मुंशी खान, डॉ सरफराज नवाज, कर्नल आतिफ ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी अवसर पर पिछले 10 वर्षों से शव वाहन चला रहे उस्मान अली का शाल पहनाकर, श्रीफल भेंटकर सम्मान मम्मू पटेल, राशिद अली खान, सैयद असद अली, फैसल रहता, फेज अली जाफरी, बादशाह भाई, इमरान लाला, हाफिज खान, अकील एल ची, अफ्तब रब्बानी ने किया। इस अवसर पर नई पहल के सदस्य क़मर अली, नासिर खान, इं.अब्दुल हकीम खान, अ.खलील खान, गुफरान लाला, सैयद मोहम्मद अली, कुज़हिद भाई, ऱफ़िक़ खान, इमरान अंसारी, आरिफ खान, शाहनवाज अली, उबेद अली, बरकत शेख, जावेद हुसैन, इमरान शेख आदि मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!