फूलमाली समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
वरिष्ठ समाज बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 23 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न
फूलमाली समाज खिलचीपुर द्वारा आयोजित 23 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े का वरिष्ठ समाज बंधुओं एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वर वधुओं का विवाह सम्पन्न हुआ। रविवार को सर्वप्रथम सभी फूलमाली समाज बंधु बस स्टैंड पर स्थित मंदिर भगवान रघुनाथ जी महाराज मंदिर पर एकत्रित होकर पेलेस रोड़ पर स्थित माता मंदिर पर पुजा अर्चना करने के बाद भगवान रघुनाथ जी महाराज को विमान में बैठाकर सम्मेलन स्थल पहुंचे जहां सम्मेलन समिति अध्यक्ष द्वारा भगवान सत्यनारायण जी की पुजा अर्चना की गई तत्पश्चात पुजारी नीरज शर्मा द्वारा कथा का रसपान कराया गया। वहीं 4 बजे के लगभग सम्मेलन स्थल पर वर वधुओं का आवागमन शुरू हो गया जहां पर सगाई रस्म आदि कार्य विधि विधान पूर्वक किए गए। इस दौरान समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं सहित जनप्रतिनिधियों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। जहां उन्होंने नवयुगल दम्पतियों के उज्जवल जीवन को सुखमय होने का आर्शीवाद एवं बधाई दी। नगर परिषद अध्यक्ष राम-जानकी रामकरण मालाकार ने भगवान श्री राम की तस्वीर नवयुगल जोड़ों को भेंट की गई। तत्पश्चात
दुल्हों से तोरन मरवाया गया जहां पुजारी द्वारा विधि विधान पूर्वक पुजा अर्चना मंत्रोच्चारण कर वर वधुओं के सात फेरे सम्पन्न करवाए गए। इस अवसर पर सारंगपुर, जीरापुर, सुसनेर, माचलपुर, करेडी़, राजगढ़, ब्यावरा, सोयत, छावनी, आदि जहग से फूलमाली समाज के वरिष्ठ समाज बंधु मौजूद रहे। वहीं सम्मलेन समिति अध्यक्ष पवन मालाकार, उपाध्यक्ष प्रेम मालाकार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालाकार, उपकोषाध्यक्ष कमल मालाकार, सचिव आंनद मालाकार, सहसचिव जगदीश मालाकार, मिडिया प्रभारी महेश मालाकार सहित खिलचीपुर समाज बंधुओं का सम्मेलन में पधारे अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
Leave a Reply