गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ सम्मान समारोह

शकील खान मनावर

गायत्री शक्तिपीठ में संपन्न हुआ सम्मान समारोह

अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान एवं गायत्री शक्तिपीठ मनावर के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सत्र 2024/ 25 के अंतर्गत होने वाले सम्मान समारोह में गायत्री शक्तिपीठ मनावर में संपन्न हुआ जिसमें तहसील स्तर के सभी विद्यार्थियों का सम्मान

  गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा पुरस्कृत इनाम की राशि देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पंडित राकेश पुरोहित एवं साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा ने किया । उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रा तृतीय स्थान पर आदिति /राजेश शर्मा (लायंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर) एवं तहसील स्तर मनावर से हंसा/ सीताराम सिंघारे ( इंडियन पब्लिक स्कूल मनावर) प्रथम, दिव्यांशी/ चंद्रशेखर तंवर (इंडियन पब्लिक स्कूल मनावर) प्रथम, आराध्या / राकेश लछेटा (ओरिजिन किड्स केयर जाजम खेड़ी) प्रथम, खुशी /जगदीश वास्केल (हाई स्कूल अजंदीमान) प्रथम , प्रणिता /प्रवीण गुप्ता (लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल मनावर ) प्रथम, खुशी /दीपक आचाने (ओरिजिन किड्स केयर स्कूल जाजम खेड़ी )द्वितीय, रुद्र प्रताप) प्रकाश सूर्यवंशी (ओरिजन किड्स केयर जाजम खेड़ी) द्वितीय, ज्योति/ पं राकेश पुरोहित (लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल मनावर) द्वितीय, कुमकुम/ कैलाश मालवीय (शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर)द्वितीय, परिधि/ नारायण पिडिया (इंडियन पब्लिक स्कूल मनावर) तृतीय, युद्धी /उमेश पाटीदार (लायंस जूनियर कॉलेज मनावर) तृतीय, प्रिया/ प्रकाश निंगवाल (प्रज्ञा विद्या मंदिर अजंदी मान) तृतीया, शीतल /सखाराम डोडवे (शासकीय हाई स्कूल अजंदीमान) तृतीय, नंदिनी /महेंद्र पाटीदार(इंडियन पब्लिक स्कूल मनावर) तृतीय, अंजलि बाबूलाल /कुशवाह (जेसीस, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर) तृतीय,भाग्यश्री /गोविंद ठाकुर( शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा) तृतीय, को सम्मानित करने के साथ सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सहयोग व्रत सभी कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार संदीप जाजमे , विश्वदीप मिश्रा,जयप्रकाश सेन ,दिलीप कुमरावत, योगेश जख्मी,राजू देवड़ा, विशाल दामके ,सोहन काग, नितेंद्र मंडवाल,तुषार तोमर, जगदीश पाटीदार सहित समस्त पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने पर राष्ट्रीय कवि राम शर्मा परिंदा एवं विश्वदीप मिश्रा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला अध्यक्ष हीरालाल पाटीदार,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला अध्यक्ष सचान जी , नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार,कमल पांडे, शिवम, गायत्री परिवार के स्वास्थ्य प्रबंधक योगेश मालवीय, फूल सिंह नरगेश, प्रताप सिंह अंचल, हंसा जायसवाल ,लव कुश पाटीदार, एस डी पाटीदार, सहदेव पाटीदार, सिंघाना ,गायत्री परिवार तहसील क्षेत्र मनावर से सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*सौजन्य से -:- प्रबंधक गायत्री शक्तिपीठ मनावर*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!