“मनावर में बाइपास के लिए विधायक देंगे धरना”सीमेंट प्लांट के वाहनों से शहर में जाम, एंबुलेंस फंसी”26 को गांधी चौराहे पर प्रदर्शन”
मनावर। शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। शहर से दो सीमेंट प्लांट के भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन लंबा जाम लगता है। हाल ही में एक गर्भवती महिला की एंबुलेंस 20 मिनट तक जाम में फंसी रही।
विधायक डॉ. अलावा ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को 16 अप्रैल को पत्र लिखा गया। जाम के कारण मरीजों की समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से जान को खतरा बना रहता है।
विधायक 26 अप्रैल को सुबह 10 बजे बस स्टैंड स्थित गांधी चौराहे पर धरना देंगे। 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री के उमरबन दौरे के दौरान मनावर को जिला बनाने और बाइपास मार्ग की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे।
Leave a Reply