शकील खान 9755 49 8752
मनवार नगर पालिका का अतिक्रमण पर चला पंजा
मनावर आज नगर पालिका कुम्भकरण की नींद से जागी और नगर मे अतिक्रमण हटाने के लिये मुहिम छेड़ी किन्तु अतिक्रमण करता नगरपालिका से भी चालक निकले दिखाई दिए नगर पालिका का मजमा आते देख अपनी दुकानो को समेट कर अंदररोड पर फैले टिन टप्पर उठा लेते है और नगर पालिका मजमा निकलने के बाद फिर फैला देते है इसी प्रकार चूहे एवं बिल्ली का खेल चलता रहता है जब भी नगर पालिका अतिक्रमण हटाने आती है तब तब यही हाल होता है अभी तक कोई स्थाई ठोस कदम उठाने मे नगर पालिका कामयाब नहीं रही नगर पालिका मनावर आये दिन गांधी चौराहे पर जाम लगता रहता है डिवाडर के आजूबाजू रोज मर्रा के ठेले वाले जैसे नारियल पानी फूल फल वाले या अन्य अतिक्रमण करता किसी बड़े हादसे की वजह बन सकते है













Leave a Reply