जलेबी के लिए शादी में हुआ बवाल, लात-घूंसों के साथ जमकर चले फर्से
गुना। गुना जिले के आरोन में जलेबी ने जो बवाल कराया, उसने तो दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं। मामला इतना गरमा गया कि पहले मैं लूंगा जलेबी की तकरार देखते ही देखते मारपीट, गाली-गलौज और फरसे की चोट तक जा पहुंची। घटना गत रात की है जब ग्राम करोदा निवासी दिनेश उर्फ गोलू रघुवंशी, अपने भाई रामकृष्ण के साथ गांव के ही हरनाम सिंह की बेटी की शादी में शरीक होने श्रीराम मैरिज गार्डन, आरोन पहुंचा था। सब कुछ सामान्य चल रहा था लाइटिंग, बैंड-बाजा, और स्वाभाविक रूप से स्वादिष्ट भोज। लेकिन जैसे ही जलेबी की प्लेट सामने आई, जंग का बिगुल बज गया।
दिनेश के अनुसार, वो जैसे ही जलेबी लेने पहुंचा, तभी गांव के ही कुलदीप सिंह रघुवंशी ने अपनी मिठाई पर पहले अधिकार जताते हुए गाली गलौंच शुरू कर दी। कुलदीप ने धमकाते हुए कहा कि पहले मैं लूंगा जलेबी! इस पर दिनेश ने विरोध जताया, लेकिन कुलदीप को यह नागवार गुजरा। कुलदीप तो खुद नाराज था ही, साथ में उसका पूरा जलेबी मोर्चा भी आ धमका। जिसमें भूपत सिंह, राजकुमार सिंह और मनोज रघुवंशी ने मारपीट कर दी। इस दौरान पूरा वाकाया किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था। गालियां गूंजीं, थप्पड़ बरसे, और मामला तब और बिगड़ा जब कुलदीप ने कथित तौर पर फरसा चला दिया, जो सीधा दिनेश की दाहिनी भौंह पर लगा। खून बहने लगा, और बाकी टीम ने घूंसे-थप्पड़ से पीठ, छाती और कनपटी पर निशान छोड़ दिए। फिलहाल मामले में घायल दिनेश अपने भाई के साथ थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Leave a Reply