म्याना में ग्वालियर भोपाल ट्रेन स्टॉपेज मुहिम ने ली तेजी , सिंधिया को सौंपा ज्ञापन

मोहन शर्मा म्याना

म्याना में ग्वालियर भोपाल ट्रेन स्टॉपेज मुहिम ने ली तेजी , सिंधिया को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंह अपने लोक सभा क्षेत्र के दौरे पर आए थे आज सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया को बदरबास जाते समय समस्त म्याना एवं आस पास के जन प्रतिनिधियो ने ज्ञापन के माध्यम से भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन स्टॉपेज की मांग की है

म्याना कस्बा जो लगभग 15000 की आबादी वाला है जिसमें आस पास के दर्जनों गांव जुड़े हुए हुए जिनको भोपाल ट्रेन स्टॉपेज न होने से भोपाल आने जाने में समस्या होती है किसी ऑफिस के कार्य से या मरीज को भोपाल लाने लेजाने में समस्या का सामना करना पड़ता है म्याना गुना जिले के अलावा शिवपुरी जिले के गांव और अशोकनगर जिले के गाओ भी लगे हुए है 8 माह पहले ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया को आवेदन दिया था और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादिय सिंधिया ने भी रेल मंत्री को म्याना में ट्रेन स्टॉपेज को लेकर 8 माह पहले लेटर भी लिखा था लेकिन अभी तक ग्वालियर भोपाल इंटर सिटी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं हो पाया उसी को लेकर म्याना और आस पास के जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों सुबह एकत्रित हुए सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने लेटर पैडो लेकर पहुंचे और सिंधिया जी को दिए सिंधिया जी ने आवेदनों को लेकर रेल मंत्री जी से बात करने की बात कही इस अवसर पर पहलवान सिंह कुशवाह मंडल अध्यक्ष म्याना, मुकेश जाटव जिला महामंत्री, जय नारायण सोनी सरपंच म्याना, अभय ब्यास जनपद सदस्य प्रतिनिधि,तेज सिंह गुर्जर सरपंच सिंघपुर, प्रेम सिंह राजपूत,बालक राम यादव सरपंच टकनेरा ,रवि शिवहरे सरपंच तिनस्याई , भवेंद्र राज सिंह सिसोदिया सरपंच भदौरा , नारायण राब गुपचुप, मुकेश नामदेव , समीम खान, सत्येंद्र तिवारी, मोहन शर्मा , हरिशंकर भार्गव, रघुबीर सिंह रघुवंशी, मुकेश कुशवाह, अमित शिवहरे, वलेश यादव, विक्रम गुर्जर बबलेश जाटव, घनश्याम कुशवाह एवं आस पास क्षेत्र के जन प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे

इस मुहिम को सफल बनाने में शैलेन्द्र तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!