भाजपा के स्थापना दिवस पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया, भारत माता व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर, कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया संबोधित
भाजपा के स्थापना दिवस पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया, भारत माता व महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर, कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर किया संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा श्रद्धेय अटलजी का सपना
कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने मनाया स्थापना दिवस।
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को भाजपा कार्यालय सहित नगर के सभी 560 बुथों पर हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने भाजपा का झंडा फहराया। इसके पश्चात जुलूस के रूप में सभी कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ टॉवर चौक पर पंहुचे । यंहा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित कर स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल व भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भाजपा के स्थापना दिवस पर अतिथियो ने भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर कर्तकर्ताओं को संबोधित कर बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीति दल है जो भारत को एक सदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृत संकल्पित है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी से लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भाजपा पार्टी ने कई उतार चढ़ाव देखे व कार्यकर्ताओं की मेहनत व शीर्ष नेतृत्व के कुशल नेतृत्व के चलते आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में विद्यमान है। आगे उन्हेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व मे भारत का मान सम्मान बढ़ा है व भारत एक मजबूत एवं विकसित राष्ट्र की श्रेणी में निरंतर अग्रसर है। भाजपा हि एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए नही बल्कि देश सेवा के लिए प्रतिबद्ध है ओर आज प्रदेश तथा केंद्र की भाजपा सरकारो द्वारा कई जनहितैषी योजनाए चलाकर जरूरतमंदों तक लाभ पहुचाया जा रहा है तथा देश व प्रदेश निरंतर प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहे है।
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है। जनसंघ के बाद 1980 में 6 अप्रैल को ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। मुंबई में पार्टी के पहले अधिवेशन को संबोधित करते हुए स्व. अटलजी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में स्व. अटलजी का यह सपना साकार हो रहा है। देश के हर क्षेत्र में कमल खिला है। पंच-सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक भाजपा के नेता हैं। करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गई है।
निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंत्योदय का जो विचार पार्टी को दिया था, उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यथार्थ में बदल रहे हैं। एक गरीब मां के बेटे प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में बदलाव आया है । आज पार्टी के स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता ये संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति के कल्याण लिए जो अभियान चल रहा है, उसे आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होकर काम करेंगे।
इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश तटवाल, वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, वरिष्ठ नेता रूप पमनानी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर बधाई प्रेषित की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जगदीश अग्रवाल, अशोक प्रजापति, ओम जैन, सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंदसिंह खींची, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, मोहन जैसवाल, प्रियंका सेंगर, जयवर्धन सिंह कुशवाह, अमय आप्टे सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Leave a Reply