चेतना समूह के चैत्र नवरात्रि में आयोजित 23 वे बिशेष साधना शिविर का हुआ समापन
गुना। भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में प्रयासरत समूह चेतना द्वारा 23वे विशेष चैत्र नवरात्रि साधना शिविर का नवमी को माता की पूजन अर्चन कर हुआ समापन।
जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि नव संवत्सर, विक्रम संवत-२०८२ के प्रथम दिवस रविवार से आरंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि पर चेतना समूह द्वारा 30 मार्च से 9 दिवसीय विशेष साधना शिविर का आरंभ नयापुरा स्थित चेतना ध्यान कक्ष गुना में भैया श्री दिनेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आरंभ हुआ जिसका रविवार को अष्टमी पूजन ओर सोमवार को नवमी पर विशेष पूजन कर शिविर का समापन हुआ। चैत्र नवरात्रि ओं में आयोजित 23 वे बिशेष साधना शिविर के अष्टम दिवस में बोलते हुए साधना शिविर के मार्गदर्शक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रियो का अष्टम दिवस देवी महागौरी को समर्पित है, देवी महागौरी का उपासना भक्तों के लिए सर्व कल्याणकारी है। मां की कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकनिष्ठ कर सदैव मां की उपासना ,आराधना ओर प्रार्थना करना चाहिए। मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती है। इसकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। महागौरी के पूजन से सभी नौ देवियां प्रसन्न होती है।
भारतीय सनातन धर्म ,संस्क्रति व आद्यात्म की गौरवशाली परम्पराओ के परिचय क्रम में आज भैया ने आभा मण्डल के आध्यात्मिक , वैज्ञानिक व मनोविज्ञानीक महत्व, उपयोगिता को समझाया। भैया ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नवरात्रिया ऋतुओ के संधि काल में मनाए जाने वाला एक अवसर है। नवरात्रि पर्व हमारे संपूर्ण व्यक्तित्व सहित जीवन के परिष्करण का पर्व है, प्रकृति द्वारा नवरात्रियो में बरसने बाले दैविक अनुदानों को को प्राप्त करने का अवसर है, इस साधना शिविर में सर्व दिनेश शर्मा , हरिसिंह यादव, विशाल अग्रवाल , विकास जैन नखराली, प्रमोद दुबे, नितिन जैन, साकेत सुमन, अभिषेक शर्मा ,अजय शर्मा, रितेश अग्रवाल. शरद सक्सेना ज्योति अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल शिवानी अग्रवाल,आयुषी अग्रवाल, आदि साधक सदस्ययों ने सम्मिलित होकर साधना की।
Leave a Reply