भीकनगांव जनपद को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट जिले की पहली जनपद है यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली

खरगोन जिला ब्यूरो🖊️ चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

भीकनगांव जनपद को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट जिले की पहली जनपद है यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली

     जनपद पंचायत भीकनगांव को आईएसओ 9001ः2015 सर्टिफिकेट मिला है। भीकनगांव की जनपद पंचायत यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली खरगोन जिले की पहली जनपद पंचायत बन गई है। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा मालाकार सैनी के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने श्रीमती सैनी को यह सर्टिफिकेट सौंपा और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी है।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा मालाकार सैनी द्वारा जनपद पंचायत भीकनगांव में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं आमजन को बेहतर सुविधाएं सुलभ कराने के लिए कार्य आधारित प्रयास किये गए। इसके अंतर्गत कार्यालय की साफ-सफाई, सभी कर्मचारियों के आई कार्ड, समय पर उपस्थिति, टेबल पर कर्मचारी की नेम प्लेट अनिवार्य की गई है। इस व्यवस्था से जनपद पंचायत भीकनगांव की कार्यप्रणाली में वृहद स्तर पर सुधार हुआ है और अपनी समस्याएं लेकर कार्यालय आने वाले आमजनों को भी सहूलियत हुई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!