मोहन शर्मा म्याना

शराब से भरा ट्रक पलटा, बोतलें लूट ले गए ग्रामीण

     जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र में गत शाम एक अजीबोगरीब दृश्य सामने आया जब शराब से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा रूठियाई गांव के समीप हुआ, जहां ट्रक के पलटते ही अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, यह ट्रक झाबुआ जिले से ग्वालियर स्थित रायरू डिस्टलरी की ओर जा रहा था। ट्रक में भारी मात्रा में शराब की पेटियां भरी थीं, जो दुर्घटना के बाद सडक़ पर बिखर गईं। जैसे ही लोगों को शराब बिखरने की खबर मिली, आसपास के ग्रामीण मौके पर इकठा हो गए और बोतलें लूटने लगे। कुछ लोग पैदल आए तो कई लोग बाइक व गाडय़िों से पहुंचे और शराब की पेटियां उठाकर भाग निकले। ट्रक चालक और क्लीनर ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और ट्रक मालिक को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बड़ी मात्रा में शराब गायब हो चुकी थी। घटना स्थल गोपी सागर बांध के नजदीक बताया गया है, जो सुनसान इलाका माना जाता है। ऐसे में पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!