कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्दे
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 07 अप्रैल को सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की बैठक लेकर राजस्व संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगास्या, सुश्री पूर्वा मण्डलोई, सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने सर्वप्रथम राजस्व विभाग के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रयोजनों एवं विकास कार्यों के लिए भूमि आबंटन के प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली और निर्देशित किया कि नियमों के अनुसार शासकीय भूमि का अन्य विभागों को आबंटन किया जाए। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण स्वीकृति के लिए सभी दस्तावेजों के साथ जिला कार्यालय भेजे जाए। सीएम हेल्पलाइन एवं जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। 50 दिन, 100 दिन एवं 300 दिन से अधिक की लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा गया।
बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को प्राथमिकता से करने कहा गया।
Leave a Reply