तीन संतान होने पर सरकारी टीचर बर्खास्त, धमौरा के स्कूल में पदस्थ थी टीचर,छतरपुर का है मामला
!!2001 के बाद तीन संतान प्राप्ति पर शासकीय शिक्षक की सेवा हुई समाप्त!!
!!शासकीय महिला शिक्षक रंजीता साहू नौकरी से बरखास्त!!
छतरपुर/शासकीय महिला शिक्षक रंजीता साहू नौकरी से बरखास्त शासकीय स्कूल धमौरा मे थी अध्यापक के पद पर पदस्थ तीन संतान होने के बाद हुई कार्यवाही शासन ने 2001 के बाद तीन संतान होने पर शासकीय शिक्षक की सेवा समाप्ति के नियम किया था लागू
जांच के बाद सागर के संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश!
Leave a Reply