आज दिनांक को शासकीय कन्या उ मा वि मनावर मे स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय दिवस भविष्य से भेट कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ संजय मुवेल बी एम ओ मनावर विशेष अतिथि बी आर सी किशोरकुमार बागेश्वर ,जनशिक्षक प्रकाश वर्मा,सुरेश पाटीदार द्वारा मा सरस्वती का पूजन कर प्रारंभ किया गया अतिथियों का स्वागत शाला प्रधान सुरेश चंद्र कुशवाह ने किया अतिथि महोदय डॉ मुवेल द्वारा समस्त बच्चों ओर शिक्षकों को तिलक लगाकर एक –एक कलम भेट करते हुए कहा कि जीवन में माता पिता के बाद यदि कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति हे तो वह शिक्षक ही है जो हमारे शिक्षा रूपी अंधकार को समाप्त कर हमे जीवन की नई राह दिखाता है कहते हुए, गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पग दोहे द्वारा शिक्षकों संबोधित किया तथा अपने शैक्षणिक जीवन के कठिन प्रसंग बच्चों को बताए,विशेष अतिथि श्री बागेश्वर ने भविष्य से भेट कार्यक्रम पर विस्तार से समझाया तथा जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का महत्व बताया उपस्थित प्यारे प्यारे बच्चे ओर समस्त स्टॉप कार्यक्रम का संचालन फूलसिंह नरगेश ने ओर आभार विद्यालय के शिक्षक महेंद्रसिंह अचाले ने माना
Leave a Reply