दो लूट को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार घटना में शामिल दो गिरफ्तार तो एक बदमाश फरार
धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन और एसडीओपी श्री विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना व गुलाब सिंह भयडिया ने दो अलग-अलग हुई लूट कि घटनाओं में शामिल युवकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल 8 फरवरी 2025 को रात्रि में गुजरात के नरेंद्र पिता मनसुख गुजरात से दिल्ली के लिए अपनी कार से परिवार के साथ जा रहे थे। इसी दौरान फुलगावाडी के समीप 3 बदमाशो ने उनके साथ लूट की वारदात की थी। बदमाश मारपीट कर सोने की चेन तथा नकदी रुपये लूटकर ले गए थे। वही दूसरी घटना 25 मार्च 2025 को रिंगनोद पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लिमडीपाड़ा के समीप हुई थी। फरियादी नागू निवासी छोटी माछलिया के साथ 3 अज्ञात बदमाश मारपीट कर बाइक व नकदी लूटकर ले गए थे। दोनों मामलों में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
आरोपी जितेश उर्फ जितेन पिता इंदरसिंह उम्र 21 साल निवासी बांकी टांडा को गिरफ्तार किया है। वही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। घटना में शामिल आरोपी विनेश पिता कुँवरसिंह निवासी बांकी टांडा फरार हैं। जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार दोनों घटनाओं का पैटर्न एक ही होने से आरोपियो का पता लगाने हेतु मुखबिर को सक्रिय किए गए। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक क्रमांक एमपी 11 जेड ई 4155 तथा नकदी रुपये जप्त किए है। आरोपियो से अन्य वारदातों में शामिल होने की शंका पर पूछताछ की जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्रवाई में रिंगनोद चौकी प्रभारी जी एस भयडिया, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक गज्जू सिंह वसुनिया, बच्चूसिंह चौहान, आरक्षक दिलीप, अशोक, योगेश, नंदराम का योगदान रहा।
Leave a Reply