गुना मंडी में 2 अप्रैल से शुरू होगा व्यापार, दशहरा मैदान पर होगी डाक गेहूं की आवक को लेकर तैयारियां पूरी
गुना। वित्तीय वर्ष की समाप्ति और अवकाश के चलते बीते कुछ दिनों से बंद पड़ी नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी 2 अप्रैल से फिर से खुलने जा रही है। व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मंडी प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। किसानों की सुविधा के मद्देनजर गेहूं की डाक इस बार गोपालपुरा मैदान पर कराई जाएगी, ताकि भारी आवक के बीच अव्यवस्था न फैले और किसानों को अनाज विक्रय में कोई परेशानी न हो।
मंडी में बढ़ेगी गेहूं की आवक
वित्तीय वर्ष समाप्ति के कारण बीते पांच दिनों से मंडी का कामकाज पूरी तरह बंद था। इस दौरान किसान अपनी उपज लेकर मंडी नहीं आ सके, जिससे अनाज की भारी मात्रा अब मंडी में पहुंचने वाली है। मंडी सचिव के अनुसार, किसानों को उनकी उपज बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए गोपालपुरा मैदान के अलावा दशहरा मैदान में भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। वहीं, सूचना प्रसार के लिए मंडी समिति विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाने जा रही है, जिससे किसानों को सही जानकारी मिल सके।
ट्रैक्टरों की अव्यवस्थित पार्किंग बनी चुनौती
मंडी बंद रहने के बावजूद किसान पहले ही नानाखेड़ी मंडी पहुंचना शुरू कर चुके हैं। मंडी प्रशासन के अनुसार, अनाज से भरे ट्रैक्टर और ट्रॉलियों की कतारें अभी से लगनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, किसानों द्वारा अव्यवस्थित रूप से ट्रैक्टर खड़े करने से अन्य किसानों को परेशानी हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए मंडी प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध करें, ताकि किसी को असुविधा न हो और व्यापार सुचारु रूप से संचालित किया जा सके�
Leave a Reply