गर्मी में आम जनता को लगा झटका: प्रदेश में 3.46% महंगी हुई बिजली, 7 दिन बाद लागू होगा नया टैरिफ
भोपाल। गर्मी में आम जनता को बिजली का झटका लगा है। मध्य प्रदेश में बिजली 3.46% महंगी हो गई है। स्मार्ट मीटर है तो दिन की खपत में 20 फीसदी की छूट मिलेगी। देर रात विद्युत नियामक आयोग ने बिजली का नया ट्रैरिफ जारी किया है। यह सात दिन बाद लागू होगा। आपको बता दें कि बिजली कंपनी ने बिजली दरों में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी।
इसके अलावा न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया गया है। इसे निम्न दाब उपभोक्ताओं और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। उपभोक्ताओं को कोई मीटरिंग प्रभार नहीं देना होगा। स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को टैरिफ में छूट सोलर अवधि में ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Leave a Reply