वृद्ध हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है, उनकी देखभाल और उनके साथ समय व्यतीत करना, समाज का दायित्व है।

इरफान अंसारी उज्जैन

वृद्ध हमारे समाज का एक अभिन्न अंग है, उनकी देखभाल और उनके साथ समय व्यतीत करना, समाज का दायित्व है।

जैसे हमारे परिवार में बुजुर्ग होते हैं तो हम सुरक्षित होते हैं वैसे ही यह वह बुजुर्ग हैं हम सबके प्यार के और अपनेपन के लिए वांछित है। हम सबको उनकी खुशियों का हिस्सा बनना चाहिए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिया वाकुलकर रायत नेशनल मीडिया फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अटल प्रगति संपादक कहां की बुजुर्ग हमारे वृक्ष के समान होते हैं जिनकी छांव हम पर सदैव बनी रहनी चाहिए और बहुत अच्छा लगा इतनी सारी मांओ के साथ नवरात्र का पहला दिन एवं गुड़ी पड़वा मना, कर विशेष अतिथि के डॉ अर्चना शुक्ला मेडिकल रिसर्च सेंटर सभी व्रत का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया

   संस्कारधानी की संगीत गुरु, शास्त्रीय, भजन नाट्य गीत अभंग गायिका, डॉ. नेहा नितिन उपाध्ये ने स्वर रागिनी म्यूजिकल ग्रुप के अंतर्गत गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित निराश्रित वृद्ध आश्रय गृह, शास्त्री नगर, जबलपुर में सुर से सजे कलाकारों द्वारा सुमधुर गीतों एवं बाल कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वर रागिनी ग्रुप ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का एक प्रयास किया। बुजुर्गों के बीच में जन्मदिन भी मनाया गया मौका था 8 वर्ष के बच्चे सोहन त्रिपाठी के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने के साथ-साथ उन बुजुर्गों के साथ अपनी खुशियां बांटने के लिए वहां पर उपस्थित हुए संदीप त्रिपाठी एवं वंदना त्रिपाठी सभी बच्चों ने दादी नानी कहकर बहुत प्यारी-प्यारी बातों से और अपने गीतों से सभी बुजुर्गों का मन मोह लिया

    मानसी दिग्रस्कर एवं स्नेहा पागे के कुशल संचालन में पांच वर्ष की उम्र के बच्चो से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी ने अपने गीतों से संगीतमय समां बांधा।

 तेजस वैद्य, गौरवी, काव्या, ऋतिका काले, अदिति वैद्य, अदिति पांड्या, अक्षिता पांड्या, मनिंदर कौर, मृणालिनी धोपेश्वर, कौशिक सेनगुप्ता, थॉमस डिक्रूज, पद्मा नेचलानी, मेरुल देशपांडे, सोनल उज्जैनकर, जयश्री और संजय सप्रे, कीर्ति और निशिकांत फड़के, श्रीराम वैद्य आदि ने गायन किया एवं वृद्ध आश्रय गृह में निवासरत आदरणीय वृद्धजन भी गीत संगीत में शामिल हुए और मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!