बलात्कार एवं छेड़खानी के आरोप में फंसाने के नाम से 10 लाख रुपये की मांग करने वालों का थाना टेहरका पुलिस ने किया चंद घण्टों में पर्दाफाश ।
निवाड़ी एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान ऐसी घटना का खुलासा किया है जो योजना बनाकर लड़की का सहारा लेकर सड़क पर बाहन वालों को रोककर लिफ्ट लेना बाद में वाहन वाले को बलात्कार हुआ छेड़खानी जैसे संगीन आरोपो के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर पैसा वसूलता था घटना 24 मार्च की है जहां शाम को 7:00 बजे की है जहाँ रामकिशोर राजपूत निवासी ग्राम वावई थाना बम्होरी कला जिला टीकमगढ को अपनी मोटरसाईकिल से टेहरका काम से जा रहा था तभी जिखनगाँव टेहरका रास्ते में एक लडकी ने लिफ्ट मांगी, फरियादी ने लड़की को लिफ्ट दे दी तो रियारा मंदिर नाले के पास लड़की ने गाड़ी रुकवाकर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी को बलात्कार एवं छेड़खानी के झूठे केश में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग की एवं फरियादी के लड़के से जरिये फोन 10 लाख रुपये लाने को कहा। फरियादी का लडका हरिशंकर अपनी बुलेरो लेकर आरोपियों के बताये हुए स्थान पर गांव के कुछ लोगों के साथ पहुँचा जो सबने घेराबन्दी करने की कोशिश की तो चारों लोग फरियादी को छोडकर फरियादी की मोटरसाईकिल, उसका मोबाईल एवं आरोपी अपनी मोटरसाईकिल लेकर वहां से भाग गए तत्पश्चात फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/25 धारा 308(6),308 (7) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवाड़ी व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निवाड़ी के कुशल मार्गदर्शन में थाना टेहरका के अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 308(6),308(7) बीएनएस में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक निवाड़ी द्वारा तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी व थाना प्रभारी टेहरका निवाड़ी को झूठे केश में फंसाने के आरोपियो की धरपकड हेतु टीम गठित की गई गठित टीम तत्काल अज्ञात आरोपियो की पतासाजी व सक्रिय मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी हरप्रसाद, गोविन्द सिंह यादव और हीरालाल कुशवाहा को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपना अपना जुर्म किया एवं आरोपियों से फरियादी की मोटरसायकल TVS SPORT रजिस्ट्रेशन नं0 MP36MH4277, फरियादी का की पैड मोबाईल एवं एक आरोपी का मोबाईल जब्त किया गये । साथ ही घटना में लिफ्ट मांगने वाली लड़की अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में लगी है !
Leave a Reply