गुना में डायल-100 की मानवीय पहल ,म्याना थाना क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में मिला नवजात शिशु डायल-112/100 जवानों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती कराया
गुना में डायल-100 की मानवीय पहल ,म्याना थाना क्षेत्र में परित्यक्त अवस्था में मिला नवजात शिशु डायल-112/100 जवानों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती कराया
गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में खेरीखता गाँव में पेट्रोल पम्प के पास एक नवजात शिशु मिला है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 25-03-2025 को रात्रि 11:10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल म्याना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक रामकुमार रघुवंशी एवं पायलेट पूरन सिंह ने मौके पर पहुँचकर नवजात शिशु को संरक्षण में लिया। नवजात शिशु को डायल 112/100 जवानों ने तत्काल एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय गुना में भर्ती करवाया, जहाँ चाइल्ड वार्ड में नवजात शिशु का उपचार किया जा रहा है।
Leave a Reply