नालछा में कलयुगी मां ने एक दिन के नवजात को सी एम राइस स्कूल के पास कपड़े में लपेटकर फेंका शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, नालछा पुलिस मौके पर जांच में जुटी स्कूली बच्चों ने खेलते वक्त नवजात के शव को देख दी जानकारी

राहुल सेन मांडव  मो 9669141814

नालछा में कलयुगी मां ने एक दिन के नवजात को सी एम राइस स्कूल के पास कपड़े में लपेटकर फेंका शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, नालछा पुलिस मौके पर जांच में जुटी स्कूली बच्चों ने खेलते वक्त नवजात के शव को देख दी जानकारी

नालछा/ब्लॉक मुख्यालय पर बने सी एम राइस स्कूल के पास कपड़े में लिपटा हुआ एक दिन का नवजात का शव मिला है। शव मिलने की जानकारी लगने के बाद आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।स्कूली बच्चों ने खेलते वक्त नवजात के शव को देख शिक्षकों को जानकारी दी। वहीं स्कूल में जानकारी लगी तो वहां से प्राचार्य सहित शिक्षक वहां पहुंचे। बताया जाता है कि रात में कपड़े में लपेटे हुए इस नवजात के शव को यहां फेंका गया है। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी है। स्कूल के पास शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। मौके पर थाना प्रभारी राहुल चौहान सहित पुलिस का अमला पहुंचा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

*शव के समीप सीसीटीवी कैमरा लगा है*

बताया जा रहा है कि जहां नवजात केशव को फेंका गया है उसके आसपास स्कूल बाउंड्री में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं पुलिस जांच कर रही है। संभवत आरोपी तीसरी आंख में दिख सकता है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!