रीवा। बिछिया थाना अंतर्गत लखैया गांव में मोटरसाइकिल सवार युवक के ऊपर चाकू से हमला अभी-अभी की घटना घायल युवक यादव परिवार का बताया जा रहा है
चाकू के हमले से 58 वर्षीय छोटे लाल यादव निवासी लखैया की मौके पर हुई मृत्यु मौके पर पहुंची पुलिस
मृतक चिरहुला मंदिर गेट के समीप पान की गोमती चलाता था दुकान बंद करके अपने घर लखैया गांव आ रहा था तभी घर से आधा किलोमीटर पहले घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिससे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना स्थल में काफी भीड़ एकत्रित है बिछिया पुलिस मौके पर पहुँचकर बारीकी से जांच कर रही है।
Leave a Reply