बोर्ड परीक्षा अपडेट कल आ सकता है पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट
भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र , (आरएसके) द्वारा एमपी बोर्ड की कक्षा 5वीं तथा 8वीं कक्षाओं के रिजल्ट 27 मार्च को जारी हो सकता है। आरएसके द्वारा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार एक माह के अंदर रिजल्ट जारी किया जा रहा। आरएसके के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट बनकर तैयार हो गया है। विभागीय मंत्री से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार या शुक्रवार को रिजल्ट जारी हो जाएगा। बुधवार को रिजल्ट की तारीख की घोषणा की जाएगी। ज्ञात हो कि कक्षा 5वीं तथा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च तक किया गया था। दोनों ही कक्षा में करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
Leave a Reply