शिक्षिका पर एक तरफा कार्यवाही के विरोध में लामबंद हुए शिक्षक संघठन
विगत दिवस उदयपुरा में परीक्षा के दौरान शिक्षिका श्रीमती मनीषा रघुवंशी द्वारा छात्रा की चेकिंग को कुछ लोगों ने द्वेषपूर्ण तरीके से तूल दिया गया जिसके बाद विभाग ने शिक्षिका पर एक तरफा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया था। माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षकों /शिक्षिकाओं को नकल रहित परीक्षा हेतु पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है ताकि परीक्षा नकल रहित हो सके इस सम्बन्ध में मंडल के पिछले वर्ष कठिन एवं सख्त निर्देश जारी किए गए थे। परीक्षा कक्ष की संपूर्ण जिम्मेदारी पर्यवेक्षक की होगी अगर कोई छात्र या छात्रा नकल करते पाया जाता है या उसके पास मोबाइल पाया जाता है तो पर्यवेक्षक पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उदयपुरा के एक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक श्रीमती मनीषा रघुवंशी ने अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से किया गया और कक्ष में छात्रा को नकल करते पाया गया एवं छात्रा की तलाशी परीक्षा कक्ष में की गई। फलस्वरूप छात्रा की गलत शिकायत पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया जिससे परीक्षा में लगे समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से श्रीमती मनीषा रघुवंशी का निलंबन कर प्रशासन ने नकल करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है जिसका मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की तहसील एवं ब्लॉक इकाई घोर विरोध करती है एवं निलंबन की कार्यवाही निरस्त कर मनीषा रघुवंशी को बहाल करने की मांग करती है। ज्ञापन देने के लिए जिला संयोजक श्री बीपी जोशी जी, तहसील इकाई के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह खंगार साहब, सचिव श्री राजेश कुशवाह जी, कोषाध्यक्ष श्री मनोज भार्गव जी, ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री नेतराम साहू जी सचिव श्री नरेन्द्र शर्मा जी,संरक्षक श्री दीपचंद जैन साहब, गिरीश चंदेल, गिरीश शर्मा,संतोष मालवीय, रामकृष्ण रघुवंशी,नारायण दास जयनानी, जय प्रकाश गुर्जर, विपिन गुप्ता, पूरन चंद साहू, अरविन्द ठाकुर, संतोष राय,देवेन्द्र झा,अशोक जैन,शिक्षक सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित होकर कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन एसडीएम श्रीमती पल्लवी वैध जी को देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की
Leave a Reply