बजबाही को हराकर अमरपाटन अगले दौर मे

ज्ञानेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट

बजबाही को हराकर अमरपाटन अगले दौर मे

 अमरपाटन स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज का मैच अमरपाटन और बजवाही के मध्य मैच खेला गया जिसमे पहले बैटिंग करते हुए अमरपाटन की टीम 20 ओवर में 130/8 रन बनाकर बजबाही को 131 रन का लक्ष्य दिया। सुसज्जित बैट्समैन से भरपूर बजवाही के ऊपरी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जिताने के लिए भरपूर प्रयास किया लेकिन अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों की कमजोरी के चलते बजवाही की टीम 20 ओवर में मात्र 111 रन बना सकी और अमरपाटन 20 रन से जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मैच में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंशुल तिवारी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया। कल 29 जनवरी को संतोष 11 और शिवम क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच खेला जाएगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!