राजेश माली सुसनेर
विधायक सुसनेर श्री परिहार ने विकास कार्यां की समीक्षा बैठक ली
*सुसनेर नगर में विधायक भेरू सिंह बापू परिहार की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सुसनेर में सभाकक्ष में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यां की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं.सुसनेर श्री राजेश कुमार शाक्य, उपयंत्री पीएचई विभाग श्री के.सी.अहिरवार एवं एल.एन.टी. अधिकारी व ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक सचिव एवं उपयंत्री उपस्थित रहे













Leave a Reply