कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अटैचमेंट रद्द, 1 हफ्ते में मूल तैनाती पर लौटने का आदेश
बड़वानी
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकाश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। विभाग के सभी कर्मचारियों का अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है।सभी कर्मचारियों को 1 हफ्ते में मूल तैनाती पर लौटने को कहा गया है।इस संबंध में आयुक्त विभाग ने सभी संभागीय आयुक्त ,समस्त सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति विकाश विभाग एवं जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकाश
, को आदेश जारी किया है।मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश में विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि संभाग जिला स्तर पर कर्मचारियों अधिकारियों शिक्षक संवर्ग का सलग्नकरण नहीं किया जाए। जिला स्तर पर ,विकास स्तर पर ,अधिकारी, कर्मचारियों और आदि पदों पर मुख्यालय और शीर्ष संस्थाओं में अटैच कर्मचारियों को एक सप्ताह में मूल तैनाती स्थल पर लौटने को कहा गया है।जनजाति कार्यालय आयुक्त के की ओर से जारी आदेश में अन्यत्र संबद्ध कर्मचारियों को एक सप्ताह के अंदर अपनी मूल तैनाती में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।आदेश के मुताबिक जनजातीय विकास विभाग में समस्त जिला, ब्लॉक कार्यालयों और शीर्ष और अन्य संस्थाओं में संबद्ध सभी कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है।
Leave a Reply