अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही ,पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 20 पौधे वजनी 5.404 किग्रा

निवाड़ी//मनोज निराला

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध जेरोन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही ,पुलिस द्वारा जप्त किये गये हरे पत्तीदार अवैध गांजा के 20 पौधे वजनी 5.404 किग्रा

निवाड़ी पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) पृथ्वीपुर श्रीमती पूनम शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 29/09/24 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कल्लन अहिरवार पिता हजारी अहिरवार निवासी चौपरा खिरक डिरगुवां के खेत में गांजे के पडे लगे हैं यदि तत्काल दबिश देकर पकड़ा जाये तो सफलता मिल सकती है देरी होने पर पेड उखाडकर पेडों को खुर्द बुर्द कर सकता है जो मुखविर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम गठित कर टीम को मौके पर रवाना किया गया। उक्त टीम मुखबिर के बताये स्थान संदेही कल्लन अहिरवार के खेत कुआं पहुंची जहां पर संदेही पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम *कल्लन अहिरवार पिता हजारी उम्र 40 साल नि. चौपरा खिरक ग्राम डिरगुवां* का होना बताया। संदेही के कुंआ खेत की तलाशी लेने पर संदेही के खेत में अदरक के पौधों के बीच हरे पत्तीदार मादक पदार्थ गांजा के *20 नग पौधे* लगे पाये गये । आरोपी उपरोक्त से गाँजा के पौधे लगाने का लाइसेन्स पूछा गया जो कोई कागजात होना न बताया। आरोपी से हरे पत्तीदार मादक पदार्थ गांजा के 20 नग पौधे कुल वजनी 5.404 किलोग्राम कीमती 5400 रूपये के विधिवत जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सूचना परिजन को दी गयी जिसे आज माननीय न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में उनि टिंकल यादव, सउनि संजय खरे, प्र.आर. 263 संजय शुक्ला, आर. 182 वरदान यादव, आर. 230 जितेन्द्र पाल, आर. 349 अंकेश रावत, आर. 254 जयनारायण यादव, आर. 332 इंदर यादव, म.आर. 176 नीलमणी शुक्ला की अहम भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!