जन अभियान परिषद एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान

बृजभान पटेल पन्ना 9753020265

जन अभियान परिषद एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाया गया स्वच्छता अभियान

गुनौर। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता के तहत अपना भारत पूर्णता स्वच्छ हो एवं स्वच्छता से घर-घर खुशहाली आए कार्यक्रम को संपूर्ण मध्य प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसमें जन अभियान परिषद की टीम गुनौर द्वारा आज सलेहा थाना प्रांगण में थाना स्टाफ के साथ स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना प्रभारी सरिता तिवारी जी के साथ संपूर्ण थाना स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन अभियान की टीम के साथ शपथ दिलाई गई एवं थाना प्रांगण में गंदगी को साफ किया गया।

थाना प्रभारी मैडम द्वारा संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता के बारे में सभी से चर्चा की गई। और बताया गया कि जल स्रोतों के आसपास गंदगी ना फैलाएं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें एवं अपने आसपास या फिर सार्वजनिक स्थल पर कभी भी गंदगी ना फैलाएं डस्टबिन का उपयोग करें। हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ एवं सुंदर रहे तभी एक स्वस्थ समाज का विकास होगा। जन अभियान परिषद के जिला समन्यवक आनंद पांडे एवं ब्लॉक समन्वयक जगदीश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जन अभियान परिषद की तरफ से परामर्शदाता अशोक शर्मा टी.डी. कुशवाहा, प्रभा पटेल एवं छात्रों के साथ थाना प्रभारी सलेहा श्रीमती सरिता तिवारी, चंदू बागरी, दीपक, रावेंद्र, एवं सतीश के साथ समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन को स्वच्छता अभियान में भाग लेता देखकर लोगों में उत्साह जागृत हुआ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!