शीलादेही पंचायत में उपचुनाव संपन्न श्रीमती वीणा कमलेश उइके की ऐतिहासिक जीत

बुद्धनाथ चौहान की खबर

शीलादेही पंचायत में उपचुनाव संपन्न श्रीमती वीणा कमलेश उइके की ऐतिहासिक जीत

जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत शीलादेही में लगभग 6 महीने पूर्व सरपंच गणेश विश्वकर्मा के आत्महत्या करने के कारण पंचायत की सीट रिक्त हो गई थी। चुनाव आयोग द्वारा पुनः उपचुनाव कराया गया, जिसमें श्रीमती वीणा कमलेश उइके ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कुल मतदाता 1369 में से 1104 मत पड़े,जिसमें श्रीमती वीणा कमलेश उइके को 769 मत मिले,जबकि शिवराज शाह उइके को 295 मत मिले। उमेश बोनिया को 31 मत मिले और नोटा को 9 मत मिले। इस तरह, श्रीमती वीणा कमलेश उइके ने 474 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

 

शीलादेही पंचायत के लोगों ने नई उम्मीद की किरण देखी, श्रीमती वीणा की जीत से शीला देही पंचायत में विकास और प्रगति की नई आशा जगी

श्रीमती वीणा कमलेश उइके जी की जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनके नेतृत्व में हमें विकास और प्रगति की नई उम्मीदें हैं।

श्रीमती वीणा ने अपनी जीत के बाद कहा,मैं अपनी पंचायत के लोगों का आभार व्यक्त करती हूँ, जिन्होंने मुझे इतना बड़ा समर्थन दिया। मैं अपने पति कमलेश उइके जी का भी आभार व्यक्त करती हूँ,जिन्होंने मुझे इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैं अपने कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए काम करूंगी।

कमलेश उइके जी ने कहा मैं अपनी पत्नी श्रीमती वीणा की जीत से बहुत खुश हूँ। यह जीत न केवल हमारे परिवार के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। मैं अपनी पत्नी को बधाई देता हूँ और उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।

इस जीत के साथ शीलादेही पंचायत के ग्रामवासीयों एवं ईस्ट मित्रों ने उन्हें ऐतिहासिक जीत पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!