आरोन थानांतर्गत पेट्रोल पंप संचालक से सात लाख की लूट और गल्ला व्यापारी से 17 लाख रुपये की असफल लूट के दो मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार,पुलिस ने किया पांच लाख का माल सहित तीन मोटर सायकिल एवं अवैध कट्टा बरामद, अब तक 8 आरोपी पहुंचे हवालात, एक अन्य फरार
आरोन थानांतर्गत पेट्रोल पंप संचालक से सात लाख की लूट और गल्ला व्यापारी से 17 लाख रुपये की असफल लूट के दो मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार,पुलिस ने किया पांच लाख का माल सहित तीन मोटर सायकिल एवं अवैध कट्टा बरामद, अब तक 8 आरोपी पहुंचे हवालात, एक अन्य फरार
जिले के आरोन थानांतर्गत पेट्रोल पंप संचालक से करीबन सात लाख की लूट एवं दूसरी वारदात में गल्ला व्यापारी से 17 लाख रुपये लूट के असफल प्रयास की सनसनीखेज घटनाओं के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने घटनाओं के सूत्रधार मुख्य दो कुख्यात आरोपियों सहित कुल तीन आरोपी गिरफ्तार कर करीबन पांच लाख का माल जप्त किया है। आरोन पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक से लूट के 1,00,500 रुपये एवं घटनाओं में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिलें कीमती करीबन 03.50 लाख सहित करीबन 05 लाख रुपये का माल जप्त किया गया। घटनाओं में प्रयुक्त 315 बोर का एक कट्टा मय 01 जिंदा राउंड जप्त किया गया है। पुलिस के अनुसार घटनाओं के सूत्रधार व मुख्य आरोपी सूरज कुशवाह एवं शिवकुमार उर्फ शिवा रघुवंशी के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, हत्या सहित डकैती, लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर प्रकृति के प्रकरण पंजीवद्ध होकर, जिनका कई में सजायाब होना पाया गया। डकैती के अपराध में शामिल फरार 1 आरोपी की तलाश जारी फिलहाल जारी है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर शेष माल बरामदगी के प्रयास जारी।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि आरोन के गल्ला व्यापारी सुनील जैन जो कि एसबीआई बैंक में अक्सर रुपये जमा व निकासी के लिए आते-जाते हैं। जो 30 मई 24 को एसबीआई बैंक से अपने द्वारा जमा किए गए 17 लाख रुपये के चेक का भुगतान हेतु गए थे। लेकिन तत्समय बैंक में केश उपलब्ध न होने से बैंककर्मी द्वारा कुछ समय बाद केश लेने का बोलने पर वह अपना बेग लेकर वापस घर जा रहा था। इस दौरान तीन मोटर साइकिलों पर आए अज्ञात 6-7 बदमाशों द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट कर उसके हाथ से बेग छीन लिया लेकिन बेग में प्लास्टिक के खाली डिब्बे देखकर बदमाश वहां से भाग गए थे। इस घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 359/24 धारा 393 भादवि इजाफा धारा 395 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
इसी प्रकार पेट्रोल पंप संचालक प्रवेश पुत्र स्व. बलवीर सिंह रघुवंशी निवासी आरोन, जिसका पनबाड़ी हाट में श्रीराधे फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है। 15 अप्रैल 24 को प्रवेश रघुवंशी के पैट्रोल पंप की सिल्क के 6.95 लाख रूपये लेकर आरोन एसबीआई बैंक में जमा करने जाने के दौरान बैंक के बाहर बाईक सवार दो अज्ञात बदमाश उसका पैसों का बैग छीनकर वहां से भाग गये थे। जिस पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 251/24 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। लूट, डकैती की उपरोक्त घटनाओं को एसपी संजीव कुमार सिंहा द्वारा गंभीरता से लेकर घटनाओं को कारित करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर जिन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशानुसार एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में आरोन थाना पुलिस द्वारा उक्त दोनों ही घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी के निरंतर प्रयास किए गए। जिसके फलस्वरुप 5 जून 24 को घटनाओं में शामिल 03 आरोपियों राहुल कुशवाह, बंटी सहरिया एवं राहुल मीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उक्त घटनाओं में से गल्ला व्यापारी से डकैती की घटना को अंजाम देने में कुल 10 आरोपियों एवं पैट्रोल पंप संचालक के साथ लूट करने में कुल 09 आरोपियों का शामिल होना पाया गया। इन घटनाओं के सूत्रधार व मुख्य आरोपी शिवकुमार रघुवंशी व सूरज कुशवाह सहित फरार शेष कुल 7 आरोपियों की तलाश में आरोन थाना पुलिस द्वारा निरंतर दबिशें दी गई। इस सितंबर माह में शेष आरोपियों में से 06 और आरोपी गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। प्रकरणों में अभी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
*गिरफ्तार आरोपियों का है लंबा-चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड*
एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में राहुल उर्फ बोरया पुत्र मोहन कुशवाह निवासी ग्राम सावतखेडी थाना राघौगढ हाल कुशमौदा गुना से नकदी 14,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिलें रुपये बरामद की गई हैं। आरोपी पर अशोकनगर एवं आरोन थाने में लूट, डकेती के 03 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी बंटी पुत्र शंकरलाल सहरिया निवासी ग्राम गनेशपुरा थाना बमोरी से नकदी 13,000 रुपये बरामद किए हैं। जिस पर गुना कोतवाली, थाना आरोन, राघौगढ में लूट, डकैती, आबकारी एक्ट के कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। तीसरे आरोपी राहुल उर्फ गोलू पुत्र छतर सिंह मीना निवासी ग्राम उमरया चक थाना कुंभराज से नकदी 10,500 रुपये एवं हिस्से में आए रुपयों में से खरीदा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। जिस पर थाना विजयपुर व आरोन में लूट, डकेती व बलात्कार, अपहरण के कुल 03 अपराध पंजीबद्ध हैं। इसी तरह कल्लू उर्फ कल्ला उर्फ मंटा पुत्र महेश कुशवाह निवासी ग्राम बरखेडाखुर्द थाना चांचौड़ा से नकदी 5,400 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद की है। जिस पर आरोन थाने में लूट, डकेती के 02 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा पूनम उर्फ हृदेश पुत्र मुकेश कुशवाह निवासी ग्राम सावत खेड़ी थाना राघौगढ़ तथा बंटी पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी ग्राम बरखेडाखुर्द थाना चांचौड़ा से नकदी 3,500 रुपये बरामद किए। बंटी पर आरोन थाने में लूट, डकेती के 02 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। इसी तरह शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र कमल सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम बारमऊ थाना शाढ़ौरा जिला अशोकनगर हाल सिसोदिया कॉलोनी गुना से नकदी 20 हजार रुपये बरामद हुए। जिस पर थाना कैंट, म्याना, कोतवाली गुना, आरोन, जिला अशोकनगर व सागर में लूट, डकेती, हत्या, अवैध हथियार, धोखाधडी, बलात्कार, अपहरण, अवैध शराब आदि के कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। वहीं सूरज पुत्र मोहन कुशवाह निवासी ग्राम सावतखेड़ी थाना राघौगढ़ हाल कुशमौदा गुना से नकदी 12,300 रुपये व लूटा हुआ बेग बरामद हुआ। जिस पर थाना राघौगढ, धरनावदा, कैंट, चांचौडा, आरोन एवं कोतवाली अशोकनगर में मारपीट, लूट, डकेती की तैयारी, डकैती, हत्या सहित डकैती आदि के कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। अंतिम आरोपी अभिषेक पुत्र करन सिंह कुशवाह निवासी ईदगाह बाडी गुना से नकदी 8,500 रुपये बरामद हुए। जिस पर थाना आरोन एवं अशोकनगर में लूट, डकेती के कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
*इन पुलिस अधिकािरयों का रहा योगदान*
लूट, डकेती के उपरोक्त दोनों ही मामलों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार व माल बरामद करने में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक रविनंदन शर्मा, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक दिग्लेश धाकड़, प्रधान आरक्षक रविन्द्र रघुवंशी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र पाल, आरक्षक अभिषेक शर्मा, आरक्षक प्रकाश डोडियार, आरक्षक नीतेश पटेल, आरक्षक सोनू जाट, आरक्षक गौरव शर्मा एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Leave a Reply