अरुण रैकवार सीहोर 9179324425
लाड़ली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम आयोजित सरकार की योजनाओं से आत्मनिर्भर बन रही हैं लाड़ली बहना- राजस्व मंत्री श्री वर्मा
• लाड़ली बहनों ने राजस्व मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को बांधी राखी
रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के अवसर पर लाड़ली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम स्थानीय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा शामिल हुए। लाड़ली बहनों ने राजस्व मंत्री श्री वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को राखी बांधी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा द्वारा बहनों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पाती भी दी गई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं और परिवार के साथ-साथ देश के विकास में भी योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की संवेदनशील सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को उनकी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए हर महीने 1250 रूपये प्रदान की जा रही है और इस रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रूपये शगुन के रूप में बहनों को दी जा रही है।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्के मकान दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को निशुल्क राशन दे रही है और बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मिले गैस कनेक्शन से बहनों को धुंए से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। आज समाज का कोई ऐसा व्यक्ति नही है जिसे सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ न मिल रहा हो। इस अवसर पर सीहोर जनपद अध्यक्ष श्रीमती नावड़ी बाई, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, श्री सन्नी महाजन, श्री पंकज गुप्ता तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें उपस्थित थीं
Leave a Reply