अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन एवं भागवत कथा का लाभ लेने के लिए 60 श्रद्धालु अयोध्या के लिए हुए रवाना,अयोध्या में परम पूज्य श्री धराचार्य जी के मुखारविंद से होगा कथा का आयोजन
अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन एवं भागवत कथा का लाभ लेने के लिए 60 श्रद्धालु अयोध्या के लिए हुए रवाना,अयोध्या में परम पूज्य श्री धराचार्य जी के मुखारविंद से होगा कथा का आयोजन,
खंडवा।। भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन एवं भागवत कथा का लाभ लेने के लिए खंडवा से 60 श्रद्धालुओं का दल बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का मोती की माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें विदा किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि वर्षों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, मंदिर निर्माण के बाद हजारों की संख्या में दादाजी की इस नगरी से भी भगवान श्री राम के दर्शन करने श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं, बुधवार को 60 तीर्थ यात्रियों का दल खंडवा से रवाना हुआ,
अयोध्या में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक बजरंग चौक स्थित मुनी बाबा मंदिर के संरक्षक अयोध्या निवासी परम पूज्य स्वामीजी श्री श्री धराचार्य जी के मुखारविंद से स्वर्गीय नरेंद्र कुमारजी चांडक की स्मृति में उनके पुत्र विपिन चांडक व आयुष चांडक द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, सुनील जैन ने बताया कि अयोध्या में आयोजित भागवत कथा में खंडवा शहर एवं अन्य स्थानों से करीब ढाई सौ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर कथा का श्रवण करेंगे, एवं अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान भगवान श्री राम के दर्शन का भी लाभ प्राप्त करेंगे, बुधवार को दोपहर खंडवा से समाजसेवी लखन लाल नागोरी, राजनारयण परवाल, भगवानदास मंत्री, विजय राठी, पं. नवीन शर्मा,मधु तिवारी, गजेन्द्र व्यास, आयुष चांडक,विपिन चांडक,विजय परवाल, जगदीश सोमानी, सुदेश अग्रवाल सहित 60 तीर्थ यात्री अयोध्या के लिए रवाना हुए।
Leave a Reply