बारिश का कहर ढहा बांध, आया जलप्रलय, नदी के दोनों किनारों पर फंसे लोग…
सतना। मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का कहर मंगलवार को भी जारी है। लगातार और तेज बरसात के कारण प्रदेशभर के बांध पानी से लबालब हो चुके हैं। पानी के बोझ से एक बांध तो ढह ही गया। सतना जिले के मैहर में राजा बांध ढह गया जिससे नदी के दोनों किनारों पर कई लोग फंस गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मैहर के बंशीपुर में राजा बांध धराशायी हो गया। बांध टूटने से जल प्रलय आ गई। टमस नदी पर बने बांध का पानी आसपास के खेतों में भर गया। बांध का पानी तेजी से बाहर निकला तो पास की सड़क भी बहा ले गया। करीब 55 मीटर की रोड बह चुकी है जिससे दोनों ओर कई लोग फंस गए हैं।बंशीपुर पंचायत का यह बांध बरसों पुराना था। बताया जा रहा है कि ज्यादा जल भराव के कारण बांध ढहा। जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर बने बांध में 2 साल पहले रिटेनिंग वॉल बनवाई गई थी। आरोप है कि घटिया निर्माण के कारण रिटेनिंग वॉल ढह गई। बाढ़ में बंशीपुर-अमिलिया मार्ग भी बह गया।
राजा बांध ढह जाने से बंशीपुर के खेतों में पानी भर गया है। ज्यादातर किसानों की फसल खराब हो गई है। बांध ढहने के बाद आरईएस के कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मैहर कलेक्टर रानी वाटड ने कहा है कि बांध ढहने के संबंध में आधिकारिक रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply