मुस्लिम समाज सदर कमेटी द्वारा नगर के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान किया

शकील खान मनावर

मुस्लिम समाज सदर कमेटी द्वारा नगर के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान किया

मनावर : मनावर नगर के मुस्लिम समुदाय के शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान एवं कमेटी द्वारा आज नगर के वरिष्ठ अधिकारियों एसडीओपी अंकित सोनी (आईपीएस), मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान एवं एसडीएम राहुल गुप्ता को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुस्लिम समुदाय के नव वर्ष एवं मोहर्रम पर्व पर पुलिस प्रशासन की उत्कृष्ट सेवाओं से नगर में शांति और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाया गया। जिसमें प्रशासन की भी अहम भूमिका रही को मद्देनजर आज अधिकारीगण को स्मृति चिन्ह, मिठाई भेंट की एवं पुष्माला, सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीओपी अंकित सोनी (आईपीएस) ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि समस्त समाज के विभिन्न आयोजन शांतिपूर्ण सफल हो और नगरों एवं शहरों में शांति कायम रहे। और हम लगातार यह प्रयास करते हैं कि पुलिस प्रशासन की गतिविधियों से आमजन संतुष्ट रहे। उन्होंने बताया कि समाज में मिलजुल कर हर त्यौहार को मनाना चाहिए और किसी प्रकार की भी अवैध गतिविधियां होने की सूचना तत्काल प्रभाव से हमें पहुंचाएं ताकि हम उस पर उचित कार्रवाई कर सके। जैसा कि बीते दिनों नगर में अवैध रूप से चल रहे जुवे सट्टे पर अंकुश लगाया गया, जिससे कई घरों में प्रतिदिन आर्थिक विषय पर होने वाली झगड़ों में कमी आयेगी। जुए और सट्टे में रुपयों का लेनदेन और हार जीत की जाती है। जिसमें कई लोग अपना घर बार और जेवर तक हार जाते हैं एवं कई लोग कर्जदार हो जाते हैं, जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार स्थिति यह भी बन जाती है कि कर्जदार व्यक्ति अपने जान भी गवा देते है, बीते दिनों नगर में जुए सट्टे में रुपए हारने के बाद ब्याज पर लिए रूपयों का कर्ज अदा नहीं कर पाने के कारण एक व्यक्ति ने आत्महत्या की थी। इसी दशा में जुआ सट्टा संचालक पर कार्यवाही करते हुए उनकी धड़पकड़ की और जेल भी भेजा गया।

इस अवसर पर नगर के मुस्लिम समुदाय सदर शहाबुद्दीन अगवान के साथ समाजजन इकबाल कुरेशी, सादिक शेरानी, असलम मारवाड़ी, साजिद खान, नसरू पठान, भोलू शाह आदि उपस्थित रहे।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!