शकील खान मनावर
मुस्लिम समाज सदर कमेटी द्वारा नगर के वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान किया

मनावर : मनावर नगर के मुस्लिम समुदाय के शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान एवं कमेटी द्वारा आज नगर के वरिष्ठ अधिकारियों एसडीओपी अंकित सोनी (आईपीएस), मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष चौहान एवं एसडीएम राहुल गुप्ता को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुस्लिम समुदाय के नव वर्ष एवं मोहर्रम पर्व पर पुलिस प्रशासन की उत्कृष्ट सेवाओं से नगर में शांति और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाया गया। जिसमें प्रशासन की भी अहम भूमिका रही को मद्देनजर आज अधिकारीगण को स्मृति चिन्ह, मिठाई भेंट की एवं पुष्माला, सॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।











Leave a Reply