अंतर जिला पुलिस खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन

इरफान अंसारी की खबर

अंतर जिला पुलिस खेल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज इंदौर निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में 60वीं पश्चिमी जोन अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम डीआरपी लाइन धार खेल परिसर में आयोजित किया गया। 23 से 27 जुलाई 2024 तक 15 जिलों एवं 6 पुलिस इकाइयों से कुल 244 पुरुष एवं 30 महिला पुलिस खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में 60वीं जोन स्तरीय पश्चिमी जोन अन्तर जिला/अन्तर वाहिनी खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष-2024 का उद्घाटन समारोह आज पुलिस लाइन धार खेल परिसर में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) रेंज इंदौर निमिष अग्रवाल उपस्थित रहे। उनका स्वागत उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) आनंद तिवारी ने केप पहनाकर, बैज लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया, साथ ही बैंड धुन से भी स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी जोन के 15 जिलों व 6 अन्य पुलिस इकाइयों (जैसे जीआरपी इंदौर, रेडियो इंदौर, पीटीसी इंदौर, रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर, पीटीसी उज्जैन, पुलिस फायर सर्विस इंदौर) के कुल 274 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 244 पुरुष व 30 महिला पुलिस खिलाड़ी शामिल थे। इन टीमों द्वारा बैंड धुन पर मार्च पास्ट किया गया।

ल धार टीम के कप्तान सूबेदार रोहित निकम ने सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई। उसके बाद नुपुर कला मंदिर धार शिक्षा संस्थान की बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई।

खेल की शुरुआत महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ से हुई जिसमें प्रथम स्थान जिला इंदौर (यातायात) रक्षित निरीक्षक राधा यादव ने प्राप्त किया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

उपरोक्त खेल 23 जुलाई 2024 से 27 जुलाई 2024 तक डीआरपी लाइन धार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण परिसर (साई) के खेल मैदान पर आयोजित होंगे, जिसमें हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन शामिल होंगे। मुक्केबाजी, भाला फेंक, शॉटपुट, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, हैंडबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, लॉग जंप, क्रॉस कंट्री आदि प्रतियोगिताएं होंगी।

पुलिस टीम उज्जैन से

01. आरक्षक सुरेंद्र तामरे – –

2. 02 Gold medal कुल 02 मेडल (weightlifting+powerlifting)

2. आरक्षक 700 सौदान सिंह 01Gold मेडल+01 सिल्वर मेडल कुल 02 मेडल (Powerlifting+weightlifting)

3. आरक्षक रविन्द्र 03 मेडल एथलेटिक्स

4. प्रधान आरक्षक मो जाकिर 01 मेडल स्विमिंग

5. महिला आरक्षक अफरोज बी – 03 मेडल एथलेटिक्स

6. आरक्षक रोहित मालवीय – 01 medal (powerlifting)

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!