श्री दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई
गई श्री दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती पर मनावर नगर के प्रजापत समाज ने दक्ष प्रजापति जयंती के उत्सव में बढ़ चढ़कर भागलिया एवं सहयोग प्रदान कीया ओर बड़े दुम दाम के साथ मनाई गई ,मनावर नगर की महाराजा दक्ष प्रजापति समिति युवा समिति के युवाओं ने महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र को फूल फल पूजा अर्चना करके सारे युवाओं को तिलक लगाकर जय घोष लगाते हुए
महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती मनाई गई इसी के साथ मनावर नगर के सारे प्रजापत समाज बंधुओ ने भाग लिया युवाओं की सारी देखरेख में कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में मौजूद रहे रघु प्रजापत रमेश प्रजापत पारस प्रजापत सुनील प्रजापत आकाश प्रजापत भरत प्रजापत प्रभु प्रजापत अनिल प्रजापत वीर प्रजापत राहुल प्रजापत नवीन प्रजापत राहुल प्रजापत चंदन प्रजापत
नीरज प्रजापत भरत प्रजापत बाबू प्रजापत सोनिया प्रजापत दिलीप प्रजापति एवं महाराजा दक्ष प्रजापति समिति के सारे युवाओं ने अपना योगदान दिया
Leave a Reply