धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना मनावर क्षेत्रांतर्गत चौकी बाकानेर में बस स्टेण्ड के पास, पान की गुमटी के पीछे अवैध रुप से सट्टे का संचालन करते आरोपी पवन पिता माणक राठौर निवासी स्कूल के पास बाकानेर को गिरफ्तार कर कुल 10,480/- रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की

मनावर से शकील खान की खबर

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा थाना मनावर क्षेत्रांतर्गत चौकी बाकानेर में बस स्टेण्ड के पास, पान की गुमटी के पीछे अवैध रुप से सट्टे का संचालन करते आरोपी पवन पिता माणक राठौर निवासी स्कूल के पास बाकानेर को गिरफ्तार कर कुल 10,480/- रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की।

            पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिलें में अवैध रुप से संचालित जुआ, सट्टा, अवैध शराब परिवहन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम एवं उनके विरुध्द प्रभावी एवं कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

             इसी तारतम्य में आज दिनांक 19.07.2024 को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मनावर क्षेत्रांतर्गत चौकी बाकानेर में बस स्टेण्ड के पास, पवन की पान की गुमटी के पीछे कुछ लोग अवैध रुप से सट्टा अंक लिखी पर्चियो से सट्टे का व्यापार कर रहे है। जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा जिला मुख्यालय से सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में 01 टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

    सायबर सेल धार टीम एवं चौकी बाकानेर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से थाना मनावर क्षेत्रांतर्गत चौकी बाकानेर में बस स्टेण्ड के पास, पवन की पान की गुमटी के पीछे दबिश देकर नगदी रुपये से हारजीत का अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते आरोपी पवन पिता माणक राठौर निवासी बाकानेर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से नगदी 10,480/- रुपये, सट्टा उपकरण पर्ची सहित जप्त किया एवं आरोपी पवन के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्र. 631/2024 धारा 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1 पवन पिता माणक राठौर जाति तेली उम्र 30 साल निवासी स्कूल के पास ग्राम बाकानेर थाना मनावर जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण

1 आरोपी पवन के कब्जे से 10,480/- रुपये नगदी, 02 सट्टा अंक लिखी डायरी, 13 सट्टा पर्चिया, 01 पेन, 01 कार्बन का टुकडा आदि सट्टा उपकरण

उपरोक्त कार्यवाही में सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. रोहित नरगावे एवं चौकी बाकानेर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा बताया गया कि धार पुलिस द्वारा अवैध सट्टा-जुआ के विरूद्ध कार्यवाही लगातार आगामी दिनो में भी जारी रहेगी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!