धामनोद हर साल की तरह इस साल भी इस्लामिक मोहर्रम पर्व पर अखाड़ा एवं ताजिए बड़े जोश एवं उत्साह से निकल गए है
धामनोद नगर के मुस्लिम समाज के लोग संजय नगर से ताजिए एवं अखाड़ा निकालकर नए बस स्टैंड पर होते हुए सुंदरल पार्टी की ओर जुलूस निकाला गया नगर के मुस्लिम समाज के लोग
आम मुस्लिम जमात सदर जमील खान मंसूरी जमात के कमेटी के लोग वाहिद भाई लियाकत भाई फिरोज भाई जाकिर भाई मंजर कुरैशी रईस भाई इमरान भाई टीपू भाई रफीक भाई मुंतज़िर भाई शौकत भाई नवाब भाई शोएब मुल्तानी तमाम
नगर के मुस्लिम समाज लोग शामिल हुए जुलूस जिसमें अमन चैन हम भाईचारे की दुआएं मांगी
Leave a Reply