दंड नही, न्याय” के सिद्धांत को धार पुलिस ने किया चरितार्थ।

सिटी रिपोर्टर रोजी खान, धार

“दंड नही, न्याय” के सिद्धांत को धार पुलिस ने किया चरितार्थ।

 दिनांक 05.07.2024 को धार पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बख्तावर मार्ग स्थित श्याम आटो पार्टस में व्यापारी समर्पण खत्री के मकान में दबिश देकर कुल 1 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा, 21 ग्राम अवैध एम.डी. पावडर, 02 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व 05 नग अल्फाजोल टेबलेट जप्त कर विवेचना में लिया गया था।

 मुखबिर ही निकला उक्त घटना का षडयंत्रकारी।

 व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में घटना को षडयंत्रपूर्वक घटित करने में आरोपी हरीश जायसवाल द्वारा चोरी की गई सिम का उपयोग कर पुलिस को मिथ्या मुखबिर सूचना देकर घटना कारित की गई।

 आरोपी हरीश जायसवाल पर रतलाम जिले में दर्ज है हत्या का प्रकरण।

 आरोपी हरीश के तार रतलाम के ड्रग्स (मादक पदार्थ) सप्लायर से जुडे होना पाए गए।

 आरोपी हरीश के उक्त षडयंत्र में उसके रतलाम के रिश्तेदार भी शामिल होना पाए गए।

 पुलिस अधीक्षक धार द्वारा धार पुलिस की उक्त टीम को घटना की वास्तविकता का पता लगाकर षडयंत्र का खुलासा करने पर 10,000/- रुपये नगद इनाम की उद्घोषणा की है।

         दिनांक 05.07.2024 को धार पुलिस ने अवैध गांजे की डिलीवरी की मुखबिर सूचना मिलने पर हटवाडा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने श्याम आटो मोबाईल की दुकान के उपर बने संदेही समर्पण पिता श्यामसुंदर खत्री के मकान की सघन तालाशी ली गई। तलाशी के दौरान मकान के दूसरी मंजिल पर रखी बिस्तर की पेटी में कुल 01 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा, 21 ग्राम अवैध एम.डी. पावडर, 02 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व अल्फाजोल टेबलेट मिली, जिसे धार पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 401/24 धारा 8/20,8/21,8/22 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!