दो कुख्यात बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य की तलाश जारी….

शकील खान मनावर

दो कुख्यात बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, अन्य की तलाश जारी….

मनावर। धार जिले कि तहसील क्षेत्र के ग्राम लुन्हेरा सड़क में 27 जून की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में उत्पाद मचाते हुए, परिजनों के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण व मोबाइल चुराए थे। धार एसपी के निर्देश पर लगातार पुलिस ने मूकबीर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों की तलाशी की। जानकारी मिलने पर 7 जुलाई को ग्राम वलनेरा में पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और अन्य साथियों की तलाश जारी है। 27 जून की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने लुन्हेरा सड़क में फरियादी संदीप पिता रूपसिंह वास्केल के घर उत्पाद मचाते हुए सोना व चांदी के आभूषण चुराए गए थे।

धार एसपी के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी व चोरी गए माल बरामद कर क्षेत्र में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए। अज्ञात बदमाशों की धर पकड़ के लिए एसआईटी टीम का गठन कर एडिशनल एसपी इंद्रजीत बकलवार व एसडीओपी अंकित सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहुल चौहान ने अज्ञात बदमाशों को चिन्हित कर मूकबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। 7 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल दो बदमाश वलनेरा की ओर घुम रहे है। पुलिस ने दलबल के साथ घेराबंदी कर आरोपित 28 वर्षीय सोहन पिता भदू व 24 वर्षीय अंतुन पिता भदू निवासी बोरडाबरा को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना में चोरी की वारदात करना कबूल किया। आरोपित सोहन पूर्व से ही लूट, डकैती व हत्या के कई प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं अंतुल भी मनावर थाना पर पूर्व में डकैती के दो अपराध में गिरफ्तार था। आरोपितों से चोरी किए गए दो मोबाइल, चांदी के आभूषण, फालिया व लट्ठ सहित एक लाख रुपए कीमत की मश्रुका जब्त कर कार्रवाई की गई।

चोरी की वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है, शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे। उक्त कार्रवाई में गंधवानी थाना प्रभारी कैलाश बारिया, उमरबन चौकी प्रभारी नीरज कोचले, साइबर सेल प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा राजेश, हाडा, नीरज ठाकुर, बसंत रावत, बाबूसिंह, ललित कुमरावत, राहुल बांगर, लखन निंगवाल, सौरभ नाहरसिंह, निहालसिंह आदि पुलिस जवानों का सारानिया सहयोग रहा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!