ग्राम लुन्हैरा मे हुई वारदात के आऱोपी बोरडाबरा के कुख्यात बदमाश सोहन व अंतुन को गिऱफ्तार कर चोरी हुए मोबाईल व आभूषण किये जप्त

शकील खान मनावर की खबर

ग्राम लुन्हैरा मे हुई वारदात के आऱोपी बोरडाबरा के कुख्यात बदमाश सोहन व अंतुन को गिऱफ्तार कर चोरी हुए मोबाईल व आभूषण किये जप्त”

*उल्लैखनीय कार्यवाही* – श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा दिनांक 27.06.2024 की रात्री में ग्राम लुन्हैरा सडक में फरियादी संदीप पिता रूपसिंह वास्केल के घऱ पर चोरो द्वारा घर का दरवाजा तोडकर घऱ के अन्दर से नगदी व आभूषण चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर आऱोपीयो की गिरफ्तारी व चोरी गए माल बरामद करने व क्षैत्र मे शांति का माहौल बनाये रखने हेतू थाना प्रभारी मनावर को निर्देशित किया गया था व अज्ञात बदमाशो की धडपकड हेतू तत्काल SIT टीम का गठन किया गया, जिसके तारतम्य में श्री इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार एंव श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक राहुल चौहान थाना प्रभारी मनावर द्वारा अपने कुशल नेतृत्व में अज्ञात बदमाशो को ज्ञात कर चिन्हित किया गया

बदमाशो की पतारसी हेतू अपने मुखबीर तंत्र सक्रिय कर वारदात करने वाले बदमाश की लगातार सुचना प्राप्त की गई पुख्ता जानकारी मिलने पर दिनांक 07.07.2024 को मुखबीर सूचना पर वलनेरा फाटा ग्राम वलनेरा में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आऱोपी सोहन पिता भदु जाति भील उम्र 28 साल निवासी बोरडाबरा व अंतुन पिता भदु जाति भील उम्र 24 साल निवासी बोरडाबरा को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा ग्राम लुन्हैरा मे हुई चोरी की वारदात को करना बताया गया गिरफ्तार बदमाश से दो एन्ड्राईड मोबाईल, चाँदी के आभूषण जप्त किये गये । गिरफ्तार किये गये बदमाश सोहन पुर्व से चोरी, लुट, डकैती, हत्या के कुल 28 अपराध मे गिरफ्तार हो चुका है व बदमाश अंतुन भी थाना मनावर पर पुर्व मे डकैती के 02 अपराधो मे गिरफ्तार किया जा चुका है ।

  बदमाशो के अन्य साथियो की तलाश जारी है जिनकी जल्द ही पतारसी कर गिरफ्तारी कर चोरी गए माल मश्रुका की बरामदगी की जावेगी ।

*गिरफ्तार आरोपी* – 1. सोहन पिता भदु जाति भील उम्र 28 साल निवासी बोरडाबरा थाना गंधवानी

   2. अंतुन पिता भदु जाति भील उम्र 24 साल निवासी बोरडाबरा थाना गंधवानी

*बरामदगी* – एक जोडी चाँदी की पायजब, चाँदी के एक जोडी कडे, चाँदी की बिछिया, एक चाँदी का कंदोरा, दो एण्ड्रोईड मोबाईल फोन एंव घटना मे प्रयुक्त फालिया व लट्ठ कुल किमती एक लाख रूपये ।

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी, थाना प्रभारी मनावर राहुल चौहान, चौकी प्रभारी उमरबन नीरज कोचले, सायबर सेल प्रभारी सउनि भेरूसिंह देवडा, सउनि राजेश हाडा, प्र आऱ 949 धीरज ठाकुर, प्र आऱ 125 बसन्त रावत, प्र आऱ 847 बाबुसिंह, आर 638 ललित कुमरावत, आर 654 राहुल बांगर, आऱ 382 सौरभ, आर.378 लखन निंगवाल, आऱ 402 नाहरसिंह, आऱ 692 निहालसिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!